बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

 

बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन 

माता सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए 


बाल दिवस के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला कोंडागांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार नायक के द्वारा की गयी तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टंकेश्वर पाणिग्राही एवं विशेष अतिथि श्री खेम वैष्णव थे। 
 इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत निम्न कला का प्रदर्शन बच्चों के द्वारा किया गया -
  1. कक्षा सजाओ प्रतियोगिता 
  2. नृत्य 
  3. फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता 
  4. भाषण 
  5.  रोचक खेल प्रतियोगिता 
कक्षा सजाओ प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न कक्षाओं के क्लास टीचर तथा बच्चों के द्वारा कक्षाओं को सजाया गया था तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 12 वी कला संकाय को प्राप्त हुआ। 
वही दूसरा स्थान 12 वी कृषि को प्राप्त हुआ  |
तृतीय स्थान 12 वी  (बायो ) को प्राप्त हुआ .

इस प्रतियोगिता के अलावा इस अवसर पर नृत्य का आयोजन कक्षा 12 वी बायो की छात्राओं के द्वारा किया गया।


इसके अलावा फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न छात्राओं के द्वारा किया गया। इस दौरान छात्र सचिन ने अपने भाषण के द्वारा बाल दिवस पर प्रकाश डाला। 
तद्परान्त मुख्य अतिथि श्री पाणिग्राही ने तमिल और तेलुगु में बच्चों के ऊपर लिखित कविता का पठन किया तथा उनके इस पठन में स्कूली विद्यार्थियों ने भी साथ दिया।


कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री नायक ने अपने उदबोधन  में बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया तथा सम्मानीय अतिथियों का आभार प्रगट किया।


 इस पुरे कार्यक्रम का संचालन श्री निर्मल शार्दुल एवं श्री हरिशंकर नेताम  के द्वारा किया गया।
मंच संचालन एवं पुरस्कार प्राप्त करते हुए 


बच्चों का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि 

इस  कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता प्रदान की.
  1. श्री राजेश पांडेय 
  2. श्री जयंत कुमार मजूमदार  
  3. श्रीमति डी चौधरी 
  4. श्रीमती शांति कौशल 
  5. सुश्री रेखा ठाकुर 
  6.  श्रीमती भौमेश्वरी मरकाम 
  7. श्री बी.जॉन 
  8. श्री राधेश्याम मांझी 
  9. श्री हिमांशु शर्मा 
  10. श्रीमती नीरू सिंह 
  11. श्री यूसुफ शेख 
  12. श्री धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी 
  13. श्रीमती ममता टोप्पो 
  14. श्री लक्ष्मण पोयम 
  15. श्री लाल जी मांडवी 
  16. श्री शिवचरण मांडवी 
  17. श्री पी.आर.नामदेव
  18. श्रीमती कुसुम नेताम 
  19. श्री तुलेश निर्मलकर 
  20. श्रीमति डिगेश्वरी देवांगन
  21. एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 
विशेष योगदान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थी। 

 



 














Comments